उत्तराखंड
सूत्रों से संकेत मिले हैं कि एक बार फिर से पुष्कर धामी की मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी की जा सकती है, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी व पार्टी के शीर्षस्त नेताओं ने चुनाव से पहले धामी को चेहरा घोषित किया गया था, परन्तु कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल की बैठक व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मशवरे के बाद ही मुख्यमंत्री नाम का खुलासा किया जाएगा, कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि सांसद बलूनी या निशंक को भी मौका दिया जा सकता है, फिलहाल तो “जितने मुँह उतनी बात” पार्टी से जीते विधायको के समर्थक भी अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री की दौड़ में गिना रहे हैं जिनमे पांच बार के विधायक मदन कौशिक, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत , मुन्ना सिंह चौहान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल व अन्य कई नाम पर चर्चा जोरो पर है।
ये भी पढ़े:- बीजेपी की जीत पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने क्या कहा
