हरिद्वार।

मिस्टर एवं मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 प्रतियोगिता में हरिद्वार के निपुण गक्खड ने प्रथम रनर अप रह कर जनपद हरिद्वार के साथ सम्पूर्ण उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा गत रात्रि लखनऊ में आयोजित मिस्टर एवं मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 प्रतियोगिता में हरिद्वार निवासी निपुड गक्खड ने प्रथम रनर अप का खिताब जीत कर जनपद हरिद्वार के साथ साथ उत्तराखण्ड प्रदेश का गौरव बढाया।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में ऑडिशन में उत्तराखंड के 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 07 प्रतिभागी उत्तराखंड प्रदेश से सेमी फिनाले के लिये चुने गये। जिसमें हरिद्वार जनपद से निपुण गक्खड रहे। ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड से प्रथम रनर अप के रूप में हरिद्वार के निपुण गक्खड ने उत्तराखंड प्रदेश का दबदबा कायम रखा। 23 वर्षीय निपुण गक्खड की स्कूली शिक्षा डी0ए0वी0 स्कूल हरिद्वार से हुयी तथा स्नातक (बी.टेक.) कम्प्यूटर साइंस ऑनर्स से लवली विश्वविद्यालय फगवाड़ा (पंजाब) से किया तथा कोरोना काल से वर्तमान में मैसूर की एक आइ0टी0 कम्पनी के लिये आनलाइन कार्य हरिद्वार से ही कर रहे हैं।

https://ullekhnews.com/?p=10070 उत्तराखण्ड राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शान्तिकुंज में 125 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का किया उद्घाटन

निपुण गक्खड के पिता अनूप कुमार गक्खड ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के परिसर निदेशक हैं तथा माताश्री पूनम गक्खड डी0ए0वी0 स्कूल में शिक्षिका हैं जिनको अपने पुत्र द्वारा मॉडलिंग में उत्तराखंड के लिये प्रथम रनर खिताब जीतने पर विशेष खुशी एवं गर्व है। निपुण गक्खड ने छात्र जीवन में भी वीडियो मेकिंग, ड्रामा, माडलिंग आदि में कई पुरस्कार जीते हैं। ऋषिकुल आयुर्वेद संकाय सदस्य प्रो0(डा0) के0के0 शर्मा, प्रो0(डा0) खेम चन्द्र शर्मा, प्रो0(डा0) ओ0पी0 सिंह, प्रो0(डा0) डी0सी0 सिंह, प्रो0(डा0) रूबी रानी अग्रवाल, प्रो0 (डा0) कीर्ति वर्मा, प्रो0(डा0) नरेश चौधरी, प्रो0(डा0) आ0बी0 शुक्ला, डा0 लोकिन्दर आदि ने निपुण गक्खड को विशेष रूप से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *