हरिद्वार:- अधिकारियों की मिलीभगत से भू-माफियाओ
का तांडव, बिना अनुमति के नियमावली के विरुद्ध क़ृषि भूमि पर काट दी अवेध कालोनी

एडवोकेट शुभम भारद्वाज

बहादराबाद। क्षेत्र बहादराबाद के ग्राम रोहालकी किशनपुर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास रोहालकी किशनपुर रोड पर भू-माफियाओ के द्वारा एक कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचने का कार्य चल रहा है। जिसमें भू-माफियाओं ने कुछ प्लाट बेच भी दिए हैं, जिन पर मकान बनाने भी शुरू हो चुके है जबकि भूमाफियाओं द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं ली गई है । जिसकी न ही कोई एनओसी विभाग से ली गयी है एनओसी और अनुमति लेने के बाद कॉलोनी को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण से कॉलोनी बेचने की अनुमति प्राप्त होती है। लेकिन इस कॉलोनी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ हैं।

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय अधिकारी भी बात को गोलमोल कर रहे हैं कि कॉलोनाइजर को हरिद्वार-रुड़की
विकास प्राधिकरण से मान्यता मिल गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि विभाग के कुछ अधिकारी एवं भूमाफियाओं की मिलीभगत से यह अवैध कार्य किया जा रहा है। अब मुख्य विषय यह कि विभाग के वह कौन से अधिकारी हैं जिन्होंने चंद् सिक्को के लालच के चलते यह अनुमति दी है या फिर अपने मुनाफे के लिए बिना अनुमति के ही अधिकारी द्वारा कॉलोनी कीऔर से आंखें बंद कर ली गई हैं
सूत्रों की माने तो कुछ लालची अधिकारी अपने लालच के चलते लगातार ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। इस और जिलाधिकारी और उत्तराखंड सरकार को सोचना होगा और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी होगी। या फिर ऐसे ही सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की चोरी कर चपत लगाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *