खानपुर।
खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में प्राइमरी स्कूल का ताला तोड़ चावल का कट्टा चोरी करते हुए एक अभियुक्त को ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस को सौंपा।
खबर खानपुर थाना क्षेत्र से जहां पर इसरार पुत्र जब्बार ग्राम खेड़ी खुर्द लक्सर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिसने लालपुर प्राइमरी स्कूल की रसोई का ताला तोड़कर एक कट्टा चावल चोरी किए थे।
जिसको ग्रामीणों ने पकड़ कर खानपुर थाने को सुपुर्द कर दिया था जिस को गिरफ्तार कर खानपुर थाना की टीम द्वारा धारा 457/380/411 मे मुकदमा दर्ज कर लक्सर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।