कोलकाता।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के चीफ और भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी साल सौरव गांगुली को हार्ट अटैक भी आया था , जिसके पश्चात उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एंजियोप्लास्टी के कुछ ही दिन के बाद सौरव की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके कारण उन्हें उस समय भी हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था। उसके बाद से ही सौरव गांगुली लगातार काम कर रहे है।
अब उनका सैंपल ओमिक्रोन की जांच के लिए लैब में भेजा गया है।