हरिद्वार
हरिद्वार के खानपुर में अवैध कच्ची शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमे कुल 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
हरिद्वार में अवैध शराब की तस्करी का गिरोह फल फूल रहा है। यही वजह है कि शहर में पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चल रहा है। उसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 28/12/2021 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों में एक मलखान पुत्र फुल्लू निवासी बांगर एवं दूसरा शिव कुमार पुत्र रूपचंद निवासी चंद्रापुरी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब यानी कि कुल मिलाकर 20 लीटर शराब बरामद की गई है।