नई दिल्ली/ देहरादून
आखिर भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की आखरी लिस्ट के माध्यम से अपने पत्ते खोल ही दिए
कांग्रेस ने जंहा पांच प्रत्याशियों के टिकट बदले वंही नई लिस्ट में हरीश रावत लालकुंआ से व रणजीत रावत सल्ट से चुनाव लड़ेंगे, और रामनगर से अब महेंद्र पाल तो डोईवाला से गौरव चौधरी, और ज्वालापुर से बरखा की जगह रविबहादुर को लाया गया है, बड़ी बात यह है कि जैसे कि पहले से ही तय लग रहा था रुड़की से यशपाल राणा ओर हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत पर पार्टी हाईकमान ने विश्वास दिखाया है
आज भजपा ने भी प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया बड़ी बात यह रही कि झबरेड़ा से पार्टी के विधायक रहे देशराज कर्णवाल पर भरोसा ना दिखा कर राजपाल पर दांव लगाया है