लखनऊ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इसी कड़ी बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें 5 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। लिस्ट में स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके अलावा अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पांडे,  लंभुआ से सीताराम वर्मा, सुलतानपुर से विनोद सिंह, रानीगंज से धीरज ओझा को टिकट मिला है, बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट कट गया है।

इन्हें बनाया गया प्रत्याशी
कोरांव से राजमणि कोल, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेई, बाराबंकी से राजकुमारी मौर्य, आलापुर से त्रिवेणी राम, टांडा से कपिल देव वर्मा, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, रुधौली से संगीता प्रताप जायसवाल, सिसवा से प्रेम सागर पटेल, महाराजगंज से जय मंगल कनौजिया, गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह, पडरौना से मनीष जयसवाल, रामकोला से विनय गोंड, भाटपार रानी से सभा कुंवर कुशवाह, मधुबन से रामविलास चौहान, सलेमपुर से विजय लक्ष्मी गौतम, सगड़ी से वंदना सिंह, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, घोसी से विजय राजभर, मुहम्मदाबाद गोहना से राम सोनकर, बलिया नगर से दयाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

ये भी पढ़ें :- https://ullekhnews.com/?p=12901चुनाव नामांकन को लेकर बड़ी खबर; कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवार पहुंचे नामांकन कराने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *