मुज़फ्फरनगर।
मुज़फ्फरनगर जिले के गांव कुटबी में एक परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी शादी की तैयारियां मातम में उस समय बदल गई, जब सुबह घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे का शव लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर पड़ा मिला, दूल्हे की मौत से परिवार वालों में मातम छा गया , परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि गांव कुटबी की रहने वाले रविन्द्र पुत्र अनुज की बारात रविवार शाम को गाजियाबाद जानी थी।
मंडे की रश्म पूरी होने के बाद जैसे ही घुड़चडी की तैयारी होने लगी, परिवार जनों का कहना है कि दूल्हा फोन पर बात करते हुए छत के ऊपर चला गया , कुछ देर बाद परिजनों को पता लगा की अनुज घर के बाहर लहूलुहान अवस्था मे मृत पड़ा हुआ है। अनुज की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। जंहा एक ओर बारात जाने की तैयारियां चल रही थी वही दूल्हे अनुज की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
घटना की सूचना पर इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, एस ओ बुढाना जितेंद्र सिंह, मौके पर पँहुचे तथा घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने मृतक अनुज का मोबाइल मकान की छत से बरामद किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ बुढाना विनय गौतम मौके पर पँहुचे तथा शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। अनुज 2013 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था तथा मंगोलपुरी थाने पर तैनात था। अनुज की बहन पढाई करती है तथा छोटा भाई अंकुर भी भर्ती की तैयारी कर रहा है। अनुज के पिता रविन्द्र सिंह पुलिस में होमगार्ड है। थाना शाहपुर के गांव कुटबी में रविवार की सुबह दूल्हे अनुज की मौत की सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज वीरेंद्र सिंह मयफोर्स के पँहुचे वही एसओ बुढाना जितेंद्र सिंह, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम सहित एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव भी गांव कुटबी में घटनास्थल पर पँहुचे।
ये भी पढ़े :- हथियार से रेता गया माँ का गला; दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा