यूक्रेन संकट पर चल रही सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने कहा है कि सभी पक्ष इस मामले पर संयम बरतें।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत यूक्रेन से संबंधित घटनाओं पर नज़र रखे हुए है। उन्होंने कहा- यूक्रेन की पूर्वी सीमा पर चल रहे घटनाक्रम और रूस की ओर से की गई घोषणा पर भारत की नज़र है।
रूस और यूक्रेन की सीमा पर बढ़ रहा तनाव गहरी चिंता की बात है। इन घटनाओं से इलाक़े की शांति और सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।
Watch: Permanent Representative @AmbTSTirumurti speak at the #UNSC Meeting on #Ukraine #IndiainUNSC @MEAIndia @UNDPPA pic.twitter.com/W1ROBvZ6Xt
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) February 22, 2022
टीएस तिरुमूर्ति ने भारत का पक्ष दोहराते हुए कहा कि सभी पक्ष इस मामले में संयम बरतें। उन्होंने कहा कि सभी देशों के सुरक्षा हितों और इस इलाक़े में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता के लिए तनाव को तुरंत कम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का समाधान सिर्फ़ कूटनीतिक बातचीत से ही हो सकता है। टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि हाल के दिनों में संबंधित पक्षों ने जो पहल की है, तनाव कम करने के लिए उस पर सोचने की आवश्यकता है।
उन्होंने मिन्स्क समझौते का भी ज़िक्र किया और कहा कि ये समझौता बातचीत के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान का आधार देता है। टीएस तिरुमूर्ति ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस मामले में इसका जोखिम नहीं लिया जा सकता कि मामला सैन्य स्तर तक चला जाए।
उन्होंने कहा कि तनाव को कम करने के लिए रचनात्मक कूटनीति की आवश्यकता है। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने यूक्रेन में रह रहे और पढ़ाई कर रहे 20 हज़ार से अधिक भारतीय नागरिकों का भी उल्लेख किया और कहा कि भारत का ध्यान उनकी बेहतरी पर भी है।
ये भी पढ़े:- उत्तराखंड पुलिस के सीनियर आईपीएस संजय गुंज्याल बने BSF के महानिरीक्षक