प्रवीण सैनी
जनपद मे सेकड़ों सरकारी सस्ते गल्ले की दुकाने संचालित है, खाद विभाग की नियमावली अनुसार एक व्यक्ति को एक ही दूकान आवंटन की जा सकती है, व संचालक उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जिस क्षेत्र मे वह दूकान का संचालन करना चाहता हो, लेकिन यहा तो माजरा ही कुछ और है चतुर दूकान संचालक लगभग 20 km पर निवास करता है और एक नही, दो नही रिशतेदारों सहित लगभग छ: दुकानो पर कब्जा किए बेठे है, दुकान संचालक द्वारा ऐसी चतुराई दिखाई गई है की जिसे देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा लेगे, संचालक कर्ता ने ब्लॉक क्षेत्र को चेंज किया है जनपद के एक ब्लॉक क्षेत्र में एक दुकान, दूसरे ब्लॉक क्षेत्र में दूसरी दुकान, तीसरे ब्लॉक क्षेत्र में तीसरी दुकान को चला रहा है ताकि क्षेत्रीय अधिकारी कोई कार्यवाही ना कर पाए और दूसरी बात संचालन कर्ता जिस क्षेत्र का निवासी है वहां पर उसके पास एक भी दुकान उपलब्ध नहीं है
आखिर विभागीय अधिकारियों के चंगुल से कब तक बचता रहेगा, उल्लेख न्यूज़” की टीम ऐसे लोगो को जनता के सामने लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जल्द ही एसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा