हरिद्वार:- सिडकुल थाना क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए अलग-अलग जगहों से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची और 5040 रुपये बरामद किए हैं। जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि टीन मार्केट के सामने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए आरोपी फुरकान निवासी देवबंद को गिरफ्तार कर 1270 रुपये, सट्टा पर्चा बरामद किया। महिन्द्रा चौक पर एक खोखे के पीछे से आरोपी महेश निवासी यमुनानगर हरियाणा हाल कलियर को सट्टा पर्ची, 1310 रुपये और काला गेट के पास से राजवीर निवासी यमुनानगर हरियाणा को 1220 रुपये, सट्टा पर्चा, अमन ढाबे के पास से खुशनोद आलम निवासी यमुनागर हरियाणा को 1240 रुपये, सट्टा पर्ची के साथ खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।