हरिद्वार:- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में फैक्टरी के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है। दुष्यंत सुखीजा निवासी सुमन नगर ने शिकायत देकर बताया कि बुधवार को मोटरसाइकिल से फैक्टरी में गया था। यहां बाइक को इंडस्ट्रीयल एरिया बहादराबाद के बाहर खड़ा कर दिया। जब कुछ समय बाद आया तो बाइक गायब मिली। सीसीटीवी में एक व्यक्ति बाइक चोरी करता हुआ दिखाई दिया। एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि जल्द ही वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।