हरिद्वार:- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने गई किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी 74 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, एक कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत दी थी कि मंगलवार की शाम उसकी 14 वर्षीय पोती सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी। काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई थी। तब वह दुकान के अंदर मिली थी। आरोप था कि किशोरी ने पूछने पर बताया था कि दुकान के अंदर बुलाकर बुजुर्ग दुकानदार ने उससे दुष्कर्म किया था।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पीड़िता भी मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज करवा दिए गए हैं।