मंगलौर:- मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से 9 दिनों पहले लापता हुई नाबालिग लड़की का अभीतक कोई सुराग नहीं लगा पाया है. इतने दिनों के बाद भी नाबालिग लड़की की बरामदी नहीं होने पर गुरुवार पांच दिसंबर को परिजन के साथ सैकड़ों ग्रामीणों मंगलौर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग लड़की बीती 26 नवंबर की सुबह अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में लड़की ने अपनी बड़ी बहन से पेट में दर्द की शिकायत की और वापस घर जाने की बात कही लेकिन उसके बाद लड़की घर नहीं लौटी किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका इसके बाद परिजनों ने मंगलौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि एक हफ्ते बाद भी पुलिस उनकी बेटी का पता नहीं लगा पाई है।
वहीं, आज गुरुवार दोपहर को किशोरी के परिजन, ग्रामीणों के साथ मिलकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस किशोरी को गंगनहर में डूबकर आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है।
सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कोई नाबालिग किशोरी नसीरपुर कलां गांव के पास गंगनहर में डूब रही है। इसके बाद पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका इसके बाद पता चला कि गंगनहर में डूबने वाली किशोरी नासीरपुर गांव की है जिनके परिजनो ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।