हरिद्वार:-
राजकुमार
रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से सिम्भल के पेड़ को काटने पर वन विभाग की टीम ने कार्यवाही कर दी है
कार्यवाही ना करने के लिए विभाग पर कई लोगो ने बनाया प्रेशर
आपको बता दे की हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से सिम्भल के हरे भरे पेड़ को काटा जा रहा था जिस पर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा काम रुकवाकर पेड काटने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर दी है, वही वन विभाग अधिकारी ने बताया की रेलवे कालोनी मे करण सिंह ललोत्रा (रेलवे कर्मचारी) द्वारा बिना परमिशन के सिम्भल के पेड को कटवाया जा रहा था, जिस पर सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम द्वारा केश (चालान) काट कर कार्यवाही की गई
उन्होने बताया अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई है रिपोर्ट D.F.O हरिद्वार को प्रेषित की गई है जिस पर डीएफओ हरिद्वार द्वारा जुर्माना लगाकर आगे की कार्यवाही की जायेगी