बस दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से लाखों की ठगी करने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दंपति के पास से ठगी की रकम से खरीदी गई स्कूटी और कुछ नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरी ख्वागजीपुर निवासी बुजुर्ग शोभाराम ने करीब छह महीने पूर्व कुछ जमीन बेची थी। कुछ रकम से उन्होंने दूसरी जमीन खरीदी और बाकी नगदी अपने खाते में डाल दी। इसी बीच उनकी मुलाकात एक दंपति से हुई। दंपति ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए बस खरीद लें तो किराए पर चलाने में मोटा मुनाफा होगा।
दंपति के झांसे में आकर बुजुर्ग बस खरीदने के लिए तैयार हो गए। इस पर दंपति उन्हें हरियाणा ले गया और एक बस दिखाई। यहां दंपति ने एडवांस में चार लाख रुपये ले लिए। इसके बाद दंपति दोबारा बुजुर्ग को हरियाणा ले गया और नशीला पदार्थ सुंघाकर एक लाख रुपये लूट लिए। बुजुर्ग को दोनों छोड़कर फरार हो गए।
होश में आने पर बुजुर्ग घर पहुंचे और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने कृष्ण पुत्र प्रताप सिंह और उसकी पत्नी मीना रानी निवासी जोधेवाल, लुधियाना (पंजाब) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तभी से दंपति की तलाश थी। शुक्रवार को सूचना मिली कि दंपति रोहतक में है। पुलिस रोहतक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
