भगवानपुर
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्येवेक्षण में चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही के अऩ्तर्गत सट्टे की खाई बाडी के विरुद्ध अभियान चलाकर अभियुक्तो को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई परीणामस्वरुप को गस्त /चैकिंग के दौरान चौकी कालीनदी क्षेत्र में जैन के आम के बगीचे के पीछे सिकन्दरपुर गांव के पास मुखबिर की सूचना पर 1-नौसाद पुत्र जरीफ उम्र 40 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर हरिदवार 2- समीम पुत्र जिंदा हसन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार 3- तनजेब पुत्र खर्शेद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को चैक किया गया जिनके कब्जे से 52 पत्ते, एवं नकदी 7840 रु0 रूपये बरामद हुए। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभि0गण को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभि0
1-नौसाद पुत्र जरीफ उम्र 40 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर हरिदवार
2- समीम पुत्र जिंदा हसन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
3- तनजेब पुत्र खर्शेद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
बरामदगी
सट्टा पर्ची,पैन एवं नकदी 7840/- रु0 रूपये
ये भी पढ़े:- चोरी की गई बिल तार के साथ अभि0 गिरफ्तार