बुलंदशहर।
यूपी में बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने मंजू हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि संपत्ति के विवाद में कलयुगी बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या की थी जबकि हत्या आरोपी ने पिता के सिर पर भी तमंचे की बट से प्रहार किया था।
इस दौरान पति ओमप्रकाश द्वारा विरोध किये जाने पर उनके सिर पर भी तमंचे की बट से प्रहार किया गया था। इस घटना में मंजू की मौके पर मौत हो गई जबकि ओमप्रकाश को गंभीर हालत में मेरठ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।
सख्ती से पूछताछ की तो हत्याकांड की परत दर परत खुली
पुलिस ने आरोपी यतेंद्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हत्याकांड की परत खुलती चली गईं। फिलहाल पुलिस ने कलियुगी बेटे को सलाखों के पीछे भेज दिया है जबकि आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़े:- कार की टक्कर से शिव भक्त की उपचार के दौरान हुई मौत; गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर लगाया जाम।