‘विश्व टीबी या तपेदिक दिवस’ (World TB Day) हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य टीबी को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसकी रोकथाम करने से है। इसके अलावा, लोगों पर पड़ने वाले इसके खतरनाक प्रभावों, फिर चाहे वो स्वास्थ्य से जुड़े हों या सामाजिक-आर्थिक हों, उनके बारे में जन जागरूकता और समझ को बढ़ाना है। यही वजह है कि ‘विश्व टीबी दिवस’ के मौके पर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कोविड 19 संकट के बीच ‘वर्ल्ड टीबी डे’ इस बीमारी से प्रभावित लोगों पर ध्यान केंद्रित करने और टीबी पीड़ित और इससे होने वाली मौतों को समाप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई का आह्वान करने का ये एक बेहतर अवसर है। हालांकि, 2000 से अब तक टीबी से दुनियाभर में 66 मिलियन लोगों की जान बचाई गई है, लेकिन COVID-19 महामारी ने उन लाभों को उलट दिया है।
एक दशक में पहली बार, 2020 में टीबी से होने वाली मौतों में वृद्धि हुई है। पूर्वी यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व में चल रहे संघर्षों ने वहां रह रही कमजोर आबादी की स्थिति को और बढ़ा दिया है।
टी.बी. के लक्षण
- भूख न लगना, कम लगना तथा वजन अचानक कम हो जाना।
- बेचैनी एवं सुस्ती छाई रहना, सीने में दर्द का एहसास होना, थकावट रहना व रात में पसीना आना।
- हलका बुखार रहना, हरारत रहना।
- खाँसी आती रहना, खांसी में बलगम आना तथा बलगम में खून आना. कभी-कभी जोर से अचानक खाँसी में खून आ जाना।
टीबी से बचने के उपाय
• दो हफ्तों से अधिक समय तक खांसी रहती है, तो चिकित्सक को दिखायें और बलगम की जांच करवायें।
• बीमार व्यक्ति से दूरी ही बनायें।
• समय पर खाना खाएं।
• आपके आस-पास कोई बहुत देर तक खांस रहा है, तो उससे दूर रहें।
• किसी बीमार व्याक्ति से मिलने के बाद अपने हाथों को ज़रूर धो लें।
• पौष्टिक आहार लें जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर हों क्योंकि पौष्टिक आहार हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है।
यह भी पढ़ें:- मात्र 3 डाक्यूमेंट्स लाओ और 20 मिनट में राशन कार्ड बनवाओ
वर्ल्ड टीबी डे 2022 की थीम
इस साल ‘विश्व टीबी दिवस 2022’ की थीम ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी. सेव लाइव्स’ (Invest to End TB. Save Lives)’है. इसका शाब्दिक अर्थ टीबी को खत्म करने के लिए निवेश करें…जीवन बचाए’ है। इसका मतलब है कि डब्ल्यूएचओ तपेदिक (टीबी) के खिलाफ लड़ाई में संसाधनों, सहायता, देखभाल और सूचना के तत्काल निवेश का आह्वान करता है। बता दें कि 2020 में टीबी निदान (Diagnostics), इलाज और रोकथाम (prevention) पर वैश्विक खर्च 2022 तक सालाना 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वैश्विक लक्ष्य के आधे से भी कम था, जबकि रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए हर साल 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त आवश्यकता है।