रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत लौटे मेडिकल के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। यूक्रेन से गौतमबुद्ध नगर अपने घरों को वापस लौटे मेडिकल के छात्रों ने युद्धग्रस्त देश से शिक्षकों द्वारा संचालित की जा रही ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेना शुरू कर दिया है।
मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिए परेशान छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं राहत लेकर आई है। छात्रों का कहना है कि गोलाबारी और सायरन के आवाज के बीच ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। कीव में बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीए तृतीय वर्ष की छात्रा रिया शर्मा बताती है कि, “14 मार्च से हमारी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं हमें इस सेमेस्टर में क्लिनिकल स्टडी में प्रैक्टिकल पढ़ाया जाना था, लेकिन हमें ऑनलाइन होने वाली थ्योरी कक्षाओं के साथ करना होगा। कक्षाएं लगभग चार से पांच घंटे के लिए आयोजित की जा रही हैं लेकिन लगभग हर दिन उन्हें बीच में ही रद्द करना पड़ता है इसके पीछे उन्होने कारण बताया कि जिस जगह से ऑनलाइन कक्षाएं ली जाती है उसके आस-पास बमबारी होती रहती है।” रिया सेक्टर- 49, नोएडा में शताब्दी विहार की निवासी. वह सात मार्च को भारत लौटी थीं.
यह भी पढ़ें:- विश्वविद्यालय स्क्वैश रैकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर आकाश कुमार पांडे का हुआ आगमन