कनखल
दिनांक 10 अगस्त 2021 को वादी धर्मपाल रोहिल्ला पुत्र ओम प्रकाश निवासी नई बस्ती बिजनौर द्वारा अभियुक्त गण 1- संजय खुराना प्रॉपर्टी डीलर. 2- संजय वशिष्ट प्रॉपर्टी डीलर 3- कपिल सिंह पुत्र रोहिताश सिंह पीसीएल कोल्ड चंद्रावल का टीला सिविल लाइंस दिल्ली 4- सुधीर कुमार पुत्र दयाराम सीतापुर हरिद्वार द्वारा फर्जी बैनामा तैयार कर वादी को प्लॉट बेचना।
वह धोखाधड़ी से 19 लाख 68 हजार रुपए हड़पने के संबंध में अभियुक्त गण उपरोक्त को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
तत्कालीन विवेचना एसआई बृजपाल द्वारा की गई वर्तमान में अभियोग उपरोक्त की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत द्वारा संपादित की जा रही है अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त गण उपरोक्त कि गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार व प्रभारी निरीक्षक कनखल के निर्देशन में एक पुलिस टीम एसआई खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में नियुक्त कर दिल्ली भेजी गई जिसके तहत टीम द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त कपिल सिंह पुत्र रोहताश सिंह निवासी मजनू का टीला सिविल लाइन दिल्ली उम्र 39 वर्ष मजनू का टीला दिल्ली से दिनांक 30 /3/ 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें:- जुआ सट्टा खिलाने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार