हरिद्वार।
हरिद्वार थाना श्यामपुर क्षेत्र की महिला प्रमिला पत्नी विपिन कुमार निवासी सजनपुर थाना श्यामपुर हरिद्वार ने थाने आकर सूचना दी कि कल शाम उनके पति का पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था जिसमें उनके पड़ोसी पुष्पेंद्र व उनके 4 पुत्र अवनीश , शिवम, निशु, गोलू उर्फ चेनी ने मिलकर उनके पति विपिन पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसमें उसके पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा एम्स अस्पताल में भर्ती है
वादिनी की तहरीर के आधार पर धारा 147, 307 ipc में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्तों की तलाश की गई तो कल शाम को तीन अभियुक्त अवनीश, निशू तथा अंश और चेनी को गिरफ्तार किया गया ।
उन्होंने बताया कि उनका 8 तारीख की शाम को विपिन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों का आपस मे मनमुटाव था जिसमें अंश उर्फ चेनी ने गुस्से में आकर विपिन के पेट में चाकू से वार कर दिए थे। और हम लोग घर आए भाग गए थे अंश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू बरामद किया गया। तीनों को संबंधित मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।