बागेश्वर।
महर्षि विद्या मंदिर सैंज बागेश्वर में हरेला पर्व से पूर्व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का विद्यालय में रोपण किया गया।सभी कक्षा के विद्यर्थियों ने विभिन्न तरह के पेड़ पौंधे विद्यालय परिसर में लगाए।
इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के बारे में बताया।विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता कांडपाल ने छात्रों को व्रक्षारोपन का महत्व, पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण और आमजनमानस को जीवनदान देने वाले ऑक्सीजन गैस के उत्पादन का प्रमुख श्रोत बताया।
वही पर्यावरण में ओजोन परत के संरक्षण, विषैली गैसों का शोषण कर जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस प्रदान करने का प्रमुख साधन बताया।इस दौरान शिक्षक सतीश चन्द्र पाण्डेय, सुरेश काण्डपाल, रमेश दानू,जानकी कोरंगा, किरन परिहार, पूनम कठायत, निर्मला बिष्ट,मनीषा रस्तोगी, बसंती देवी,रचना जोशी, हेमलता कठायत,ममता , भावना ,गीता छात्र अनुशासन प्रभारी चंद्रा मेहता आदि उपस्थित रहे।