पंजाब
पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशा तस्कर से करीब 10 लाख रुपये वसूलने के आरोप में सीमांत थाना लोपोके के अतिरिक्त एसएचओ नरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पैसे भी बरामद हो गए हैं। एडिशनल एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज किए जाने संबंधी कार्रवाई देर रात तक जारी थी। जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स ने कुछ समय पहले लोपोके थानाक्षेत्र के गांव चक्क औल के एक व्यक्ति को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया था। इस समय वह जमानत पर है। उसने एसटीएफ को बताया कि जब वह जेल में था तो लोपोके थाना के एडिशनल एसएचओ नरिंदर सिंह ने उसे एसटीएफ के अधिकारियों को खुश करने के नाम पर लाखों रुपये वसूले थे। अब वह फिर से पैसे मांग रहा है और दबाव बना रहा है। डर की वजह से उसने पैसे भी दे दिए हैं। इसकी सूचना मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी विवेंदर महाजन ने अपनी टीम के साथ लोपोके थाने में दबिश दे दी और आरोपी नरिंदर सिंह को पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी (देहात) स्वपनदीप शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि एसएचओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी सिफारिश की जा रही है।