गाजियाबाद
फरीन
जिला गाजियाबाद मे श्री मुनिराज द्वारा थाना निवाडी का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया जिसमें थाने पर महिला हेल्प डेस्क साइबर हेल्प डेस्क तथा थाने पर आने वाली अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत निस्तारित करते हुए उनका फॉलो अप भी लेने का निर्देश दिया गया साथ ही थाना निवाडी प्रांगण थाने के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों शौचालय आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्रवाई अपराध रजिस्टर तथा थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया एसएसपी महोदय द्वारा थानाध्यक्ष निवाडी को 30 जुलाई को थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तो की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने एवं अन्य लम्बित घटनाओं के त्वरित अनावरण अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगातार संदिग्ध वाहनो एवं व्यक्तियो की चैकिंग एवं गश्त हेतु निर्देशित किया गया