दुखद: कांस्टेबल जवाहर सिंह सड़क हादसे का हुए शिकार पुलिस विभाग में शोक
हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
कोतवाली मंगलौर पर नियुक्त कांस्टेबल जवाहर सिंह पुत्र श्री खजान सिंह निवासी ग्राम क्ईथा तहसील चकराता जनपद देहरादून राजकार्य से जनपद देहरादून गए थे वापसी में आते समय मोहंड के पास आज प्रातः सड़क दुर्घटना में इनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई है जो 1994 बैच के भर्ती थे इनकी उम्र लगभग 52 वर्ष थी l परिवार वालों को सूचना दे दी गई है