बागेश्वर।
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सहकारिता राज्य के विकास का मुख्य आधार है। उन्होंने लाभार्थियों से ऋण का प्रयोग सही कार्यो में करने और समय पर किस्त जमा करने का आग्रह किया। उन्होंने समिति को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। दास ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति बिलौना में आयोजित एक कार्यक्रम में दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 22 किसानों को 22 लाख रुपये के ऋण चेक प्रदान किए।
गुरुवार को रोडवेज डिपो प्रांगण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री दास ने कहा कि सरकार गांवों की आर्थिक स्थिति सुधारने का काम कर रही है। काश्तकारों को सहकारी समितियों के द्वारा उनकी आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाता है।पात्र व्यक्तियों को बिना ब्याज के समिति के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वह अपनी आय बढाएं और समय पर निर्धारित किस्त को जमा करें।
साथ ही कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलें। आय में वृद्धि हो, इसके लिए कई तरह की जनोपयोगी योजनाए संचालित की जा रही है। समिति के अध्यक्ष डा. राजेंद्र परिहार ने आगंतुकों का स्वागत किया। कहा कि सहकारी समिति सहाकारिता के माध्यम से प्रत्येक पात्र का विकास करने के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया जा रहा है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, तहसीलदार दीपिका आर्या, दयाल कांडपाल, रवि करायत, खीम राम, मोहन उप्रेती, ईश्वरी जोशी, दरवान सिंह, नंदन सिंह रावत, आशा फुलारा, महेश नेगी, दयाल कांडपाल, रमेश तिवारी आदि मौजूद थे। संचालन खडक सिंह टगड़िया ने किया।