मंगलौर
अर्जुन धारीवाल
मंगलौर से चौकी प्रभारी मनोज गैरोला का तबादला कर चौकी का कार्यभार अकरम अहमद को सौंपा गया है। कार्यभार संभालने के साथ ही नवनियुक्त चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अकुंश लगाने के लिए चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान अपराध रोकने को लेकर कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
नवनियुक्त चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए जनता का सहयोग लेकर मिलजुल काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जुआ-सट्टा व नशे जैसे अपराधों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर अपराध को खत्म करने पर चर्चा करने में उनका सहयोग लिया जाएगा। मुकदमों की पूरी निष्पक्षता से जांच कर लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में जहां कहीं भी कोई अपराधी दिखाई दे, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।