बागेश्वर।
कर्ज में डूबे परिवार ने मौत को गले लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस को मृतकों के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें परिवार के कर्ज में डूबे होने, व कर्ज लेनदारो के द्वारा परेशान करने की बातें लिखी हुई हैं। मृतका अंजलि (14 वर्ष) की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट में आर्थिक संकट का भी जिक्र है। सुसाइड नोट से यह बात साफ हो गई है कि परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज था। भूख और लेनदारों के रोज-रोज के तगादे, और बार-बार परेशान करने पर पूरे परिवार ने मौत को गले लगा लिया। घर का मुखिया भूपाल राम भी पुलिस की पकड़ में आ गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बीते बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के नजदीक जोशीगांव में किराये के मकान में रहने वाले भनार के घटबगड़ (कपकोट) निवासी भूपाल राम की पत्नी नंदी देवी (40), बेटी अंजलि (14), बेटा कृष्णा (8), भास्कर (6 माह) के सड़ेगले शव कमरे से बरामद हुए थे। शनिवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को सही से घर की छानबीन का मौका नहीं मिला था। शुक्रवार को घर की बारीकी से छानबीन की गई। जांच में जिस बिस्तर पर मृतका अंजलि का शव मिला था उसी जगह बिस्तर के नीचे फोल्ड किया गया छह पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में लेनदारोें के प्रताड़ित करने, उलाहना देने, आर्थिक तंगी, पुलिस की ओर से सहयोग न करने आदि का जिक्र है। इसी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई थी। एसपी ने बताया कि सुसाइड नोट को मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष कब्जे में लेकर सील किया गया।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक पारदर्शी पन्नी में पाउडरनुमा राख जैसा पदार्थ था जिसमें कीटनाशक जैसी गंध आ रही थी। उसे भी गवाहों के समक्ष सील किया गया। सुसाइड नोट को लेख मिलान और कीटनाशक पदार्थ को परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि परिवार का मुखिया भूपाल राम कांडा से पुलिस की पकड़ में आ गया है। उससे पूछताछ चल रही है।
मृतका के देवर की तहरीर पर लेनदार महिला के खिलाफ केस दर्ज
महिला और तीन बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक विवाहिता के देवर की तहरीर पर लेनदार महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 आईपीसी में केस दर्ज कर लिया है।
एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका नंदी देवी के देवर मनोहर राम निवासी घटबगड़ भनार (कपकोट) की तहरीर के आधार पर लेनदारी के लिए तगादा करने वाली महिला नीमा देवी निवासी भनार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त महिला ने मृतका के पति भूपाल राम के खिलाफ बीते 10 मार्च को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। नीमा देवी ने नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। बताया कि मामले की विवेचना कपकोट के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट को सौंपी गई है। सुसाइड नोट में उक्त महिला की ओर से उधारी चुकाने के लिए परिवार को परेशान करने का आरोप है।
कोतवाल लाइन हाजिर
बागेश्वर। सुसाइड नोट में स्थानीय पुलिस पर सहयोग न करने के आरोप के चलते एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी को लाइन हाजिर कर दिया है। सुसाइड नोट में कहा गया है कि देनदारी के लिए लोगों की ओर से परेशान करने की शिकायत पुलिस से की गई थी मगर पुलिस द्वारा हमारी कोई मदद नहीं की गई