उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) जिले में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई. दुगड्डा के जमरगड़ी गांव के पास बादल फटा. जिससे पहाड़ी पर जमकर तबाही मची है. इलाके की सड़क और पुश्तें पानी के सैलाब के साथ ढह गईं. बिजली की लाइन भी मलबे में दबने से टूट गई. बादल फटने के बाद अब गांव पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है.
भूस्खलन के खतरे से ग्रामीण डरे हुए हैं. लेकिन बादल फटने से मची तबाही के बाद प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने गांव तक नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि पानी और मलबे के सैलाब से दुगड्डा रोड से गांव को जोड़ने वाली पुलिया ढह कर बह गई.