हरिद्वार/लक्सर
शुभम भारद्वाज
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के दिए निर्देशानुसार लक्सर थाने के भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ग्राम जसपुर रंजीतपुर में पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामीण युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। कच्ची शराब, स्मैक इत्यादि को लेकर युवाओं को आगाह किया।
चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल बताया कि मादक पदार्थ किस तरह से युवाओं की नसों में जहर का काम कर रहे हैं। हमे किस तरह से इन सभी के चक्करों से बचना है, साथ ही साथ बताया कि गाड़ी को हेलमेट लगाकर चलाएं, छोटे बच्चों को गाडी ना दें, व यातायात नियमों का पालन कर इस मुहिम में पुलिस प्रशासन का साथ दें।