कतर और भारत के बीच जोरदार व्यापारिक रिश्ते रहे हैं।

भारत अपने कुल LNG आयात का 40 फीसदी कतर से मंगाता है। जबकि कतर के कुल LNG निर्यात में भारत की खरीदारी 15 फीसदी है। कतर का गैस भारत के लिए स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा की गारंटी है, इस मधुर व्यापारिक रिश्तों के बीच कई बार कड़वाहट भी आई है।
साल 2016, दिनांक 4-5 जून…. भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी का यह पहला कार्यकाल था। भरे-पूरे गर्मियों के दिन थे और इसी दौरान पीएम मोदी कतर की कतर की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे थे। कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उन्हें सस्नेह आमंत्रित किया था। बता दें कि कतर में 8 लाख भारतीय भारतीय रहते हैं और यह उस देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। कतर भी भारत को स्पेशल ट्रीटमेंट देता है।


कतर के अमीर अल थानी का आमंत्रण को स्वीकार कर पीएम मोदी ने यहां की दो दिन की यात्रा की थी। यात्रा का लाभ कई तरह के व्यापारिक, आर्थिक लाभ और सांस्कृतिक साझेदारी के तौर पर सामने आता रहा, लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि बना योग दिवस सबसे बड़ी उपलब्धि बना ।


दोनों नेताओं ने इस बात पर बल दिया कि अंतरराष्ट्री य योग दिवस को लेकर शानदार प्रतिक्रिया से यह झलकता है कि विश्वर समुदाय संतुलित, स्वावस्य्रति तथा विश्वं के लिए टिकाऊ भविष्यर के लिए एक साथ आना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 21 जून 2015 को आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीवय योग दिवस को समर्थन देने के लिए कतर को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *