एसडी गौतम
नागल. एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में नई दिल्ली के जानकीपुरम स्थित उत्तम नगर में आयोजित हुई बॉडीबिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कस्बे के जीटी रोड नागल स्थित राधे जिम के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जानकारी देते हुए राधे जिम संचालक अनिल कुमार उर्फ राधे ने बताया कि गांव बढ़ेडी निवासी आशु कुमार ने 50किलोग्राम वेट केटेगरी में खेलते हुए डेड लिफ्ट में 150 किलोग्राम तथा बेंच प्रेस में 80 किलोग्राम कुल 235 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है साथ ही शीतलाखेडा निवासी अजय कुमार पुत्र अरविंद ने 44 किलोग्राम केटेगरी में खेलते हुए डेड लिफ्ट में 135 व शीतलाखेडा निवासी अंशुल पुत्र जयकुमार ने 52 किलोग्राम केटेगरी में खेलते हुए डेड लिफ्ट में 150 किलोग्राम व शीतलाखेडा से ही भानु प्रताप पुत्र बिट्टू ने 38 किलोग्राम केटेगरी में खेलते हुए डेड लिफ्ट में कुल 105 किलोग्राम भार उठाकर जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कस्बे के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने का कार्य करेंगे।
खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रमोद कुमार व अतिरिक्त थाना निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, पत्रकार शाहनवाज, पदम सिंह, अरविंद कुमार, कर्णपाल, अनूप सिंह, प्रिंस नायर, जयकुमार, चिंरजीव, सचिन कुमार, हिमांशु पाल, अभि गडरिया, रतन, अंकुर बसेड़ा, सोनू कुमार, अख्तर, शुभम, सौरभ, बिट्टू, मोनू, प्रदीप, मुकेश, अश्वनी, कार्तिक पहलवान, नितिन व अक्षय कुमार समेत आदि मौजूद रहे।