उत्तरकाशी /बड़कोट
यमनोत्री नेशनल हाइवे के चामी के पास देर रात्रि को एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे सवार दो लोगों मे से एक की मौके पर मौत हो गयी ,जबकि एक घायल को सी एच सी नौगांव भर्ती कराया गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एन एच 507 चामी के पास एक अल्टो कार संख्या UK 07 AB 1803 गहरी खाई मे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ।
जिसमे सवार मनीष कुमार पुत्र एस एच मदन पाल उम्र 35 वर्ष निवासी बरोटीवाला देहरादून की मौके पर मौत हो गयी जबकि रवि कुमार पुत्र संतराम उम्र 58 वर्ष निवासी श्री नगर गढ़वाल घायल है ।
जिसे पुलिस की मदद से रेसक्यू कर सी एच सी नौगाव पाहुचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नौगाव चौकी से हैड कॉन्स्टेबल अनूप असवाल और वीरेंद्र सिंह मय फोर्स घटना स्थल पहुच गए, जिनहोने घायल को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल और मृतक के शव को रेसक्यू कर निकाला गया जिसे नौगाव मोर्चरी लाया गया