शामली/जलालाबाद

एतद्द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है श्री प्राचीन श्री रामलीला नाट्य मंचन समिति, पुराने पी०एन०बी० बैंक के सामने, श्री रामलीला स्टेज जलालाबाद तहसील व जिला शामली के पंजीकरण कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त है।

उक्त समिति की प्रबन्ध समिति में निम्न पदाधिकारी / सदस्य है: 1. श्री अजय कुमार सैनी अध्यक्ष 2. श्री मुकेश कुमार उपाध्यक्ष 3. श्री प्रदीप कुमार सचिव 4. श्री मनोज कुमार कोषाध्यक्ष 5 श्री रोविन कुमार वालिया सदस्य 6 श्री कुलदीप सदस्य 7 श्री विजय कुमार सदस्य 8 श्री मोहित गोयल सदस्य 9 श्री नरेश कुमार सलाहकार सहित सदस्य के रूप में दर्शाए गये है। यदि किसी व्यक्ति को प्रश्नगत समिति के पंजीकरण के विरूद्ध किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह सूचना प्रकाशित होने के दिनांक से 30 दिनों के अन्दर अपनी आपत्ति प्रमाणों सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पत्र पर विचार किया जाना सम्भव न होगा और गुण-दोष के आधार पर समिति के पंजीकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जायेगी। विदित हो कि उक्त नोटिस सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम की धारा 3 (1) के परन्तुक के अन्तर्गत जारी की जा रही है।

आज्ञा से
विजय शुक्ला सहायक रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज तथा चिट्स सहारनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *