लक्सर
आरती सैनी
ग्राम प्रतापपुर निवासी राजेश ने कोतवाली लक्सर क्षेत्र की रायसी चौकी पर सूचना देते हुए बताया कि तीन नाबालिक लड़कियां दिनांक 05.02. 2024 को समय 11:00 घर से बिना बताए कहीं चली गई।
सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अवगत कराया गया, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज कंगाली गई पतारसी / सुरागरसी हेतु टीम रवाना की गई, गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज व पतारसी /सुरागरसी करके जानकारी एकत्रित कर तीनों नाबालिक लड़कियों को बहादराबाद ब्रह्मपुरी क्षेत्र मे जाने की जानकारी मिली।
इस पर पुलिस टीम द्वारा बहादराबाद ब्रह्मपुरी हरिद्वार क्षेत्र में जाकर उपरोक्त तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद क़र परिजनों के सुपुर्द किया गया, पुलिस की तीव्र करवाई और कड़ी मेहनत की क्षेत्र वासियों ने प्रशंसा की तथा परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।
बरामद करने वाली टीम में शामिल रहे,उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी चौकी प्रभारी रायसी कानिo मदन सिंह कोतवाली लक्सर, कानिo अनिल चौहान कोतवाली लक्सर, कानिo हरवीर चौहान कोतवाली लक्सर आदि पुलिस कर्मचारी गण शामिल रहे।