दिल्ली के नरेला में चार चोर एक टावर के पुर्जे चोरी करने आए। एक चोर टावर पर चढ़ भी गया, लेकिन फिर सिक्योरिटी अलार्म बजा और अपने साथी को छोड़कर तीन चोर वहां से भाग गए।

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तीन चोर अपने ही साथी को टावर पर चढ़ाकर भाग गए। ये चोर कार से इलाके में एक टावर के पुर्जे चोरी करने के इरादे से आए थे। एक चोर टावर पर चढ़ गया, जबकि दूसरे कार में उसका इंतजार कर रहे थे। लेकिन जैसे ही सिक्योरिटी एजेंसी को अलार्मिंग अलर्ट पहुंचा तो कार में बैठकर सभी भाग गए। टावर पर चढ़ा चोर रह गया।

पकड़े जाने के डर से तुड़वा लिए हाथ-पैर
अलार्म की आवाज सुनकर वहां लोग जमा हो गए। पकड़े जाने के डर से टावर पर चढ़ा चोर पहले तो धीरे-धीरे नीचे उतरा। फिर ऊंचाई से छलांग लगा दी। नीचे गिरने से वह अपने हाथ-पैर तुड़वा बैठा। जख्मी हालत में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान भजनपुरा निवासी समीर उर्फ सरफराज (20) के रूप में हुई। सिक्योरिटी एजेंसी के बयान पर नरेला पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।

कार में बैठ तीनों चोर हुए फरार
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात ढाई बजे पुलिस को एक कॉल मिली थी। कॉलर ने खुद को मामूरपुर, नरेला से बताया। कॉलर ने कहा कि वह कंबाइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में टेक्निशियन के तौर पर नौकरी करता है। रात सवा दो बजे उसको गुड़गांव स्थित कंपनी के सर्किल टॉक से जानकारी मिली कि डीडीए पार्क नरेला के टावर से अलार्म बज रहा है। उसने तुरंत अपने साथियों को अलार्म के बारे में जानकारी देकर मौके पर पहुंचा। पार्क के बाहर कार खड़ी थी। जिसमें तीन लड़के बैठे थे। जिन से वहां होने का कारण पूछा। तीनों तुरंत कार समेत फरार हो गए। टॉवर के ऊपर एक युवक चढ़ा हुआ था। देखा तो एक आरोपी टावर से जल्दी-जल्दी उतर रहा था। टावर के पास ही सभी इकट्ठा होकर उसको पकड़ने की कोशिश करने लगे। आरोपी ने काफी ऊपर से छलांग लगाकर भागने की कोशिश भी की। लेकिन, उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी। जिसको भागने से पहले ही दबोच लिया। पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसको नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। टावर की जांच की गई तो पता चला कि आठ जंपर, आरआरयू पावर कनेक्टर समेत कई पार्ट्स चोरी किए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *