क्राइम
पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलत: – मेरठ यूपी का रहने वाला है और मंगोलपुरी में झाड़ फूंक कर इलाज करने का दावा करता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
मंगोलपुरी इलाके में झाड़ फूंक से बीमारी को दूर करने का दावा कर एक युवती से दुष्कर्म करने वाले पाखंडी बाबा को पुलिस ने सीमापुरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इलाज करवाने आई एक युवती को कुछ सुंघाया और वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंगोलपुरी निवासी यामिन(45) के रूप में हुई है। पालम इलाके में रहने वाली 20 साल की युवती काफी दिन से बीमार थी। किसी ने उसकी मां को बताया कि मंगोलपुरी में रहने वाला बाबा झाड़ फूंक के जरिए बीमारी को जड़ से खत्म कर देता है। युवती की मां बाबा के पास गई। बाबा ने बताया कि युवती को देखने के बाद ही उसका इलाज करेगा। एक दिन युवती की मां उसे लेकर बाबा के पास पहुंची। वहां से जाने के बाद 12 फरवरी को उसने अपनी मां से बताया कि आरोपी ने इलाज के बहाने उसके साथ यौन शोषण किया था। उसके बाद युवती की मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी घटना के बाद से मंगोलपुरी से फरार हो गया है। रविवार को तकनीकी जांच में पता चला कि आरोपी सीमापुरी इलाके में छुपा हुआ है। पुलिस की टीम ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।