बागेश्वर: बागेश्वर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग कर उसे शादी का झांसा देने और शारीरिक शोषण करने के मामले में युवती की प्राथमिकी पर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जहां पुलिस ने आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया है, जहाँ आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। ग्राम भीड़ी निवासी उमेश तिवारी एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने की शिकायत की थी। युवती ने पुलिस को दी प्राथमिकी में शादी का झांसा देकर बागेश्वर से हल्द्वानी, चेन्नई और हरिद्वार ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करने, वही फिर डराने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। वही आरोपी युवक के खिलाफ योन शोषण और एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई, जिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय बृजवाल व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मामले में आरोपी युवक उमेश तिवारी को ताकुला टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई संजय बृजवाल,आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी,चीता पुलिस टीम के कर्मचारी आदि मौजूद थे।