श्री नाग राजा महाराज जी की डोली अपने थान देवन घंसी से पूरे विधि विधान के और जय श्री नाग देवता जी के जयकारे के साथ हर की पोड़ी हरिद्वार के लिए प्रस्थान हुईं और हर की पोड़ी हरिद्वार से स्नान करने के बाद विकास नगर से होते हुए ग्राम ढकरोल सल्टवाड पहुंची तथा कल डोली अपने 9 गांव का भ्रमण करके शाम को विश्राम के लिए ढकरौल सल्टवाड वापस आयेगी तथा 17 जुलाई को डोली अपने पौराणिक मेला स्थल पर्यटन स्थल अषाढ़थात के लिए प्रातः 10.00 बजे रवाना होगी
श्री मेहर सिंह पंवार
सुरेश पंवार
पुजारी मुनेश मलयाल
वीरेंद्र मलयाल
अर्जुन सिंह कैंतुरा
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल
