हरिद्वार:- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी यह बात जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह व उनकी टीम ने साबित करके दिखा दी
दरअसल पिछले लंबे समय से संबंधित अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी की बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे के निकट पार्वती एनक्लेव के पास हृदय रामनिवास मे भारी मात्रा में गैस सिलेंडर रखे हुए है जिनमे बड़ी मात्रा में गैस रिफिलिंग का कार्य चलता है जिस पर रविवार अवकाश के दिन जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी ने मुखबीर की सटीक सूचना पर छापा मारा तो वहां से भारी मात्रा में सिलेंडरों का जखीरा बरामद हुआ बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस जगह पर गैस रिफिलिंग का कार्य चल रहा था, जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा था
कैसे करते थे रिफलिंग
गैस एजेंसी के कर्मचारी और गैस माफिया प्रॉपर्टी स्वामी की मिली भगत से प्रॉपर्टी के प्रांगण में गेट बंद कर गाड़ियों से सिलेंडरों को उतार कर गैस रिफलिंग के कार्यों को अंजाम देते थे, सूत्रों का कहना है की लगभग 2 साल से उक्त खेल को अंजाम दिया जा रहा था, जिस पर आज खाद्य पूर्ति अधिकारी की टीम द्वारा सिलेंडरो का जखीरा पकड़ कर सख्त कार्यवाही की गई
प्रति सिलेंडर के हिसाब से लगभग ₹900 सरकार को पहुंचाया नुकसान
मुखबिर द्वारा दी गई सूचना में गाड़ी से 30 सिलेंडर तथा हृदय राम निवास भवन में रखे हुए 50 कमर्शियल सिलेंडर बरामद हुए जिससे प्रत्येक सिलेंडर से उत्तराखंड सरकार को लगभग ₹900 का नुकसान पहुंचाया जा रहा था
6 महीने पहले भी हो सकती थी कार्यवाही
सूत्रों के अनुसार लगभग 6 महीने पहले उक्त भूमि पर हो रहे गैस रिफलिंग कार्य पर कार्यवाही करने के लिए मुखबीरो को सक्रिय किया गया था, परंतु उक्त खेल के माफियाओ ने चतुराई दिखाते हुए प्रॉपर्टी की चार दिवारी को ऊंचा कर दिया था जिसमें अंदर खड़ी हुई गैस सिलेंडरों की गाड़ी किसी बाहर के व्यक्ति को दिखाई ना दे
मीडिया कर्मी भी सुर्खियों में
सूत्रों की माने तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी उक्त प्रकरण को लेकर उंगलियां उठ रही है, सूत्रों का कहना है कि प्रेस लिखी फोर व्हीलर व टू व्हीलर यहां पर आकर रुकती थी और गाड़ी में बैठे, मीडियाकर्मी गैस माफिया से बातचीत कर चले जाते थे, माने तो यदि मीडिया कर्मियों को चल रहे इतने बड़े खेल की जानकारी थी तो आज तक मीडिया कर्मियों ने संबंधित विभाग या पुलिस प्रशासन को प्रकरण की सूचना क्यों नहीं दी—
जिलाधिकारी ने थपथपाई पीठ
आगामी त्योहारों के मौके पर गैस सिलेंडरो का जखीरा बरामद कर इतनी बड़ी कार्यवाही करने वाले जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित पूरी टीम की हरिद्वार जिलाधिकारी ने पीठ थप थपाई है
कार्यवाही करने वाली टीम
जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक मुकुल शर्मा, पूर्ति निरीक्षक सतीश कुमार