हरिद्वार, कनखल रोटरी क्लब की और से कोरोना से पीड़ित मरीजों एवं चिकित्सकों की आत्मशांति के लिए गंगा में दुग्धाभिषेक किया गया। अध्यक्ष चेतन घई के संयोजन में क्लब की और से विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में रह रहे कुष्ठरोगियों को आटा, चावल, दाल, मसाले एवं सब्जियां वितरित की गयी। कुष्ठ रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी भी रोटेरियनों ने ली।
इस अवसर पर अध्यक्ष चेतन घई व सचिव हरपाल ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार कोरोना काल में जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। जरूरतमंदों को लगातार खाद्य सामग्री वितरित की गयी । निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर दवाईयां भी वितरित करने का काम किया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा के कार्य चलाए जा रहे हैं।