लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव में गत दिवस पूर्व घर से नाबालिग के गायब होने के मामले में पिता द्वारा युवक का नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी युवक घर से फरार है, जबकि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
लक्सर कोतवाली के बहादरपुर खादर गांव निवासी 12 वर्षीय नाबालिग के पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी घर से लापता हो गई । और घर मे रखे तीस हजार रुपये व कपड़े भी नदारद मिले।गांव में पूछताछ के बाद पता चला कि गांव का आरोपी युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया है। लड़की को रिश्तेदारी सहित कई जगह तलाश करने पर कोई सुराग नही मिल सका। लड़की के पिता ने गांव के ही एक युवक का नामजद कर मुकदमा लिखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में तरह-2 की चर्चा बनी हुई है।