उत्तराखंड के गढ़वाल ओर कुमाऊँ क्षेत्रो में भारी बारिश ने अनेक जगह भूस्खलन से तबाही ला दी है 

कुमाऊँ कमिश्नरी क्षेत्र

बरसात के चलते काठगोदाम स्थित रानी बाग के पास भीमताल मार्ग का पुराने पुल की रिटेनिंग वॉल गिर गई जिससे भीमताल मार्ग में आवाजाही रुक गई है मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने यातायात को ठीक करने में जुटी हुई है तो वहीं वाहनों को जूली कोर्ट होते हुए भीमताल भवाली की ओर भेजा जा रहा है आपको बता दें यह सड़क कुमाऊं मंडल की लाइफ लाइन मानी जाती है लगातार आसपास बारिश ने सड़क काट दी ऐसे में अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ को जाने का यह मुख्य मार्ग है लिहाजा अब डाइवर्ट रूट सही लोगों को जाना होगा उत्तराखंड में लगातार बारिश से आपदा के हालात कई जगह बने हुए हैं

मौसम विभाग ने आज सोमवार 19 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में मलबा आने से 50 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं। नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। हालांकि अभी ये खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे भारी गुजर सकते हैं। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है।

गढ़वाल कमिश्नरी क्षेत्र

उत्तरकाशी: रविवार देर शाम तेज बारिश के बाद जिला मुख्यालय के 15 किमी क्षेत्र में पडऩे वाले निराकोट और कंकराड़ी गांव में बादल फटा। इससे बरसाती गदेरों (बरसाती नाला) में उफान आ गया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार कंकराड़ी गांव में दो मकान ध्वस्त हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान मांडो गांव में हुआ है। जहां पर 15 से 20 घरों में मलबा घुस गया। वहीं, करीब चार से पांच मकान जमींदोज को हो गए हैं। मांडो गांव में रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है।

सूचना पाकर मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस आपदा की खोज बचाव टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। वहीं, मलबे में दबे एक बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। इस अलावा भटवाड़ी विकासखण्ड के कंकराड़ी गांव में भी गदेरा उफान पर आने के कारण एक व्यक्ति के बहने की सूचना है।

दूसरी ओर निराकोट में गांव के दोनों और गदेरा आने के कारण ग्रामीण बीच मे फंस गए हैं और ग्रामीणों ने एक स्थान पर शरण ले ली है।

टिहरी

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज तड़के जोर आवाज के साथ बादल फटा हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन घटना सुबह तड़के 4:00 बजे की बताई जा रही है लोग सुरक्षित हैं लेकिन कुछ घर मलबे में दबे हैं गांव के ही रहने वाले भगवान सिंह ने बताया कि आज सुबह बेहद तेज आवाज आने पर उन्होंने ग्रामीणों को जगाया जिससे लोगों की जान बच गई नुकसान का जाएगा लेने के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैघनसाली क्षेत्र के ग्राम मेड के ऊपर बादल फटने की सूचना प्राप्त है। 3-4 घरों में मलवा घुसा है। कोई जन/पशु हानि की सूचना नहीं है। 1 व्यक्ति सामान्य घायल हुआ है। राजस्व टीम मौके के लिए रवाना है।

हरिद्वार

रविवार की सुबह आयी तेज बारिश के चलते श्यामपुर क्षेत्र में पीली नदी में पानी की मात्रा बढऩे पर पुल निर्माण में लगे 4 मजदूर नदी के बीच टापू पर फंस गए। जिन्हें थाना श्यामपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से नदी से बाहर निकाला। श्यामपुर क्षेत्र में पीली नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। पुल निर्माण में लगे चार मजूदर सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश रात को काम खत्म करने के बाद नदी के बीच टापू पर सो गए थे शनिवार रात व रविवार को सवेरे हुई तेज बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया था

देहरादून

मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। शनिवार को रातभर हुई बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया। स्थिति यह है कि सड़कें पानी से लबालब हैं और इन पर पसरे गड्ढे तक नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। शहर में चल रहे पेयजल लाइन व स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के चलते कई मोहल्लों की सड़कें खोदी हुई हैं। बारिश के कारण ये सड़कें कीचड़ से भर गई, जबकि कई जगह क्षतिग्रस्त सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो गई। शहर में घंटाघर, प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, ऐश्ले हाल चौक समेत तमाम प्रमुख चौराहे तरणताल बन गए। यमुना कालोनी, खुड़बुड़ा, चुक्खूवाला, धर्मपुर, डोभालवाला, बंजारावाला, चमनपुरी, ब्राह्मणवाला, मोरोवाला, कारगी आदि क्षेत्रों में जलभराव हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *