ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला में आज नेपाली फ़ार्म तिराहे के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा के निरस्त किए जाने को लेकर स्थानीय क्षेत्र वासियों द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
महंगाई को लेकर कटहरा बाजार से जटवाड़ा पुल तक निकला गया पैदल मार्च।
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचते ही स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया।वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद से ही वे लगातार क्षेत्र के विकास में प्रयासरत हैं। प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि मिशन 2022 को लेकर कुछ लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं एवं उनका क्षेत्र के विकास को लेकर कोई भी सरोकार नहीं है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा पहले ही प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त करने को लेकर घोषणा कर दी गई थी तब भी कुछ लोग अपनी राजनीतिक हित को साधने के लिए एक महीने से धरना स्थल पर बैठ कर जनता को गुमराहित करने का प्रयास कर रहे थे, जिसका कि उन्हें अब जवाब मिल चुका है।