पौड़ी गढ़वाल।
एक बार फिर से दर्जनों सडको पर बीते दिन से हो रही बारिश खलल बनकर टूटी हैं यहां जिले में दर्जनों सडके बारिश के कारण हुए अत्यधिक लैंडस्लाईड की घटनाओं के बाद से ही बाधित हो गयी है सडको पर हुए भूस्खलन से जिले के कई सम्पर्क मार्गो का सम्पर्क मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है बारिश का अत्याधिक असर जिले की ग्रामीण सडको पर पडा है
👉यूरो लाइफ कम्पनी में चार महीने से नही दिया जा रहा वेतन |
जहां कई ग्रामीण सडके बारिश से प्रभावित हो गयी है कई सम्पर्क मार्गो को खोलने की मस्ककत जारी है तो कई ग्रामीण सडके ऐसी भी है जहां लोक निर्माण विभाग की टीमे अब तक भी सडको को खोलने नहीं पहंची है और ग्रामीण सडको पर आवजाही अब भी पूरी तरह से अवरूध है हालांकि बाधित सडको को खोलने के प्रयासों में जुटी लोक निर्माण विभाग की टीम बीते दिन से ही सडको को खोलने के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि प्रशासन सभी मार्गो के अतिशीघ्र खुलने की सम्भावनायें व्यक्त कर रहा है।