ऋषिकेश ।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट वार्ता की।इस मौके पर दोनों ही नेताओं के बीच सोमवार से आहुत होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा वार्ता हुई।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण कराए जाने को लेकर बातचीत की।वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बताए गए विषयों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।