हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंग नहर पुल के समीप बने सिंचाई विभाग की सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से दो बाइक सवार घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने बाइक और युवकों को बाहर निकाला। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि सिंचाई विभाग की ओर से करीब 8 माह पूर्व गंगनहर पटरी पर सड़क का निर्माण कराया गया था। बरसाती सीजन में घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग करने के चलते चंद महीनों में ही सड़क पर गड्ढा बन गया।
सोमवार को जटवाड़ा पुल से लाल पुल की ओर आने वाली सड़क बाइक सवार दो युवक अचानक गड्ढा सामने आने से नियंत्रण नहीं रख सके और गड्ढे में समा गए। उनकी चीख, पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक और बाइक सवारों को गड्ढे से बाहर निकाला और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
जानकारी मिली कि ज्वालापुर निवासी शिवम और उसका दोस्त सिडकुल स्थित कंपनी से लौट रहे थे। रास्ते में जटवाड़ा पुल के समीप गंधार पटरी पर बने सड़क का गड्ढा नहीं देख सके । अचानक गड्ढा सामने आने के चलते संतुलन नहीं रख सके और गड्ढे में गिर गए। उनकी चीख पुकार को सुनकर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को गड्ढे के अंदर गिरी बाइक को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।