उत्तराखंड:
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये। सुबह 10:00 बजे गुरुद्वारे में सुखमणि साहिब का पाठ प्रारंभ किया गया और 12:50 पर कीर्तन और अरदास की गई।
जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जयकारे लगा दो पंच प्यारों की अगुवाई में 418 जोशीमठ के फौजियों की देख-रेख में गुरुग्रंथ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जाया गय।
इस साल 18 सितंबर से शुरू हुई यात्रा में 11000 श्रद्धालु दर्शन कर पाए थे कपाट बंद होने के समय अट्ठारह सौ श्रद्धालु मौजूद रहे। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट द्वारा सभी श्रद्धालुओं का एवं जोशीमठ फौजी का धन्यवाद किया गया। यात्रा मथुरा के संचालन सहयोग प्रदान करने वालों का भी धन्यवाद किया गया।
